सिटी पोस्ट लाईव : एकबार फिर से बिहार, यूपी और पंजाब के तीन दर्जन से ज्यादा नौजवानों के अरब देशों में बंधक बनाए जाने की खबर आई है. खबर के अनुसार करीब 30 युवकों को इराक में बंधक बनाकर रखा गया है. बंधक बने इन लोगों में दो गोपालगंज के युवक भी शामिल हैं. एक युवक ने गोपालगंज डीएम अनिमेष कुमार पराशर को व्हाट्सएप्प मैसेज भेंजा है. इस मेसेज में युवक ने 30 लड़कों के बंधक बनाए जाने की शिकायत करते हुए वतन वापसी में मदद की गुहार लगाई है. जिस पीड़ित युवक ने यह गुहार लगायी है, उसका नाम परमेश्वर साह है. वह बरौली के सुरवल गांव के रहने वाले अंबिका साह का पुत्र है.
पीड़ित परमेश्वर ने व्हाट्सएप्प से कुछ तस्वीरें भेजी है. इसमे उसके अलावा गोपालगंज के दूसरे बंधक बने युवक बिरेन्द्र गुप्ता की तस्वीर है. इसके अलावा उसने कुछ ऐसी तस्वीरें भी भेजी है जिसमे आस पास गोला-बारूद और मोर्टार के खोखे और कारतूस भारी मात्रा में बिखरे हुए हैं. जाहिर ये नवां खतरनाक जगहों पर खतरनाक लोगों के बीच फंसे हुए हैं. परमेश्वर ने व्हाट्सएप्प पर मैसेज के जरिए सूचित किया है कि इराक में फंसे युवकों में गोपालगंज के दो, सीवान के 5, गोरखपुर के 8 और पंजाब के 15 लड़के शामिल हैं. उसके अनुसार जहां उन्हें रखा गया है वहां हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उस युवक ने अपने मोबाइल से आसपास में बिखरे कारतूस और मोर्टार के खोखे की तस्वीरें भी भेजी है.
पीड़ित युवकों के मुताबिक गोपालगंज और सीवान के दो एजेंटों ने उन्हें डेढ़ डेढ़ लाख रुपये में मस्कट में भेजा था. लेकिन फिर उन्हें इराक के किसी अज्ञात जगह पर भेज दिया गया है. पीड़ित युवकों के मुताबिक लगता है यह आईएसआईएस का कोई ठिकाना है जहा उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है. पीड़ित युवकों ने बंधन से मुक्त बनाकर वतन वापसी की गुहार लगायी है. गोपालगंज डीएम अब विदेश मंत्रालय से संपर्क कर ईन युवाकोई की रिहाई के लिए आग्रह करनेवाले है. गौरतलब है कि आये दिन अरब देशों में भारतीय नौजवानों को बंधक बनाए जाने की खबरें आती रहती हैं. फिर हर साल लाखों नौजवान ज्यादा कमाई के चक्कर में अरब देश जा रहे हैं. सबसे बड़ा गोलमाल कंसल्टिंग एजेंसियां कर रही हैं. मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से मोती रकम वसूल कर उन्हें विदेश भेंज कर फंसा दे रही हैं.