मधेपुरा में शराब तस्करी के मामले में 3 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को ले कर जिले के सभी पुलिसकर्मी छापेमारी पर अपनी पैनी नज़र बनाई हुई है. खबर है कि पुलिस की लगातार छापेमारी के दौरान मधेपुरा में एसपी के एस्कॉर्ट वाहन से शराब की बोतलें बरामद की गयी है और एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार भी किया गया है.

खबर के मुताबिक, शहर के चौसा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल ने शराब तस्करी की कोशिश की, लेकिन उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए कांस्टेबल की पहचान अमर कुमार सिंह, विकेश कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में इन सब के अलावे होमगार्ड शशि कुमार और एस्कॉर्ट वाहन ड्राईवर को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

मधेपुरा के एसपी (योगेन्द्र कुमार) का कहना है कि, उनके पुलिस स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद उनके एस्कॉर्ट वाहन में शराब छुपाये जाने की सूचना मिली. जब वाहन की जांच की गयी तो ड्राईवर सीट के निचे से शराब की बोतल बरामद की गयी. सीसीटीवी फुटेज में ड्राईवर को सीट के निचे कुछ छिपाते हुए देखा गया, जिसके बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि तीनों पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और अन्य सभी अपराधियों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

Share This Article