सिटी पोस्ट लाइव : एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने सारेआम एक एक युवक को गोली मार लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ गाँव की है। जहां सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक रामेश्वर महतो को दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा करीब तीन लाख रुपये के साथ बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब संचालक गाढ़ चौक स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से रुपया निकाल अपनी मोटर साइकिल से 200 मीटर की दूरी स्थित अपनी सीएसपी सेंटर जा रहा था. इसी दौरान बीच में ही दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने रामेश्वर महतो से पैसे का भरा बैग छिनने का प्रयास किया। लेकिन विफल होने पर उमसे से एक अपराधी ने पिस्टल का भय दिखा संचालक से पैसे से भरा बैग समेत उसकी मोटर साइकिल भी छीन ली और मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। अपराधियों के पीछे स्थानीय 10 से 15 लोग बाइक ले उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे गए, लेकिन उनका अबतक पता नहीं चल पाया है.
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट