केनरा बैंक केे कैश काउंटर से 3.60 लाख की चोरी, एक गिरफ्तार
केनरा बैंक केे कैश काउंटर से 3.60 लाख की चोरी, एक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएन गांगुली रोड स्थित केनरा बैंक से सोमवार को 3.60 लाख की चोरी हो गई। चोरी के शक में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों की संख्या सात-आठ बतायी जा रही है। बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल मौके पर पहुंचे। बैंककर्मियों के अनुसार एक महिला बैंक कर्मचारी कैश काउंटर से नोटों का बंडल लेकर दूसरे काउंटर पर मशीन से उसकी गिनती कराने के लिए पहुंचीं। इसी दौरान एक अपराधी चुपके से कैश काउंटर में घुस गया और नोटों का बंडल एक थैला में रखकर भाग निकला। इस दौरान बैंक में पहले से मौजूद पांच अपराधियों ने बैंक के अन्य कर्मियों को अपनी बातों में फंसा कर रखा। महिला बैंक कर्मी नोटों की गिनती के बाद जब काउंटर की ओर जा रही थी तो उसने देखा कि एक व्यक्ति झोला लिए हुए बैंक से निकल रहा है। इसके बाद उसे शक हुआ और वह चिल्लाने लगी। लेकिन तबतक सभी अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। चोरी के बाद मौके से भाग रहे अपराधियों का बैंककर्मियों ने पीछा किया। भाग रहे अपराधियों में से एक को सिटी स्टाइल मॉल में घुसते हुए देखा गया, जहां उसे पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि गिरफ्तार चोर मुर्गन मणिकम है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वह तमिलनाडु का रहने वाला है। उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिली है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ऐसी आशंका है कि सभी अपराधी तमिलनाडु के रहने वाले थे। सभी की उम्र 40-50 के आसपास बतायी जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गयी हैं। सीसीटीवी फुटेज में आठ अपराधी दिख रहे हैंं। पुलिस सभी अपराधियों की तलाश कर रही है।