बंदूक कारखाने का पूर्व संचालक था नक्सलियों का आर्म्स सप्लायर .

City Post Live

हथियारों का जखीरा, राइफल-रिवाल्वर समेत 29 डबल बैरल बंदूक जब्त

सिटी पोस्ट लाइव : हथियारों के लिए कुख्यात मुंगेर में एकबार फिर से हथियारों का जखीरा वरामद हुआ है. मुंगेर में पुलिस छापेमारी में 2 दर्जन से अधिक दोनाली बंदूक, रिवाल्‍वर व सैकड़ों चक्र जिंदा कारतूस वरामद हुए हैं. पुलिस ने कासिम बाजार इलाके में छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ चार तस्‍करों को भी गिरफ्तार किया है.उनसे पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर पुलिस आगे भी छापेमारी करेगी.

पुलिस के अनुसार बरामद हथियारों में 29 दोनाली बंदूक और 2 राइफल के अलावा 529 कारतूस है.इतना हीं नहीं तस्‍करों के पास से एक वेवली एस्कॉर्ट रिवाल्वर भी मिला है. डीआइजी मनु महाराज द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. मनु महाराज ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक निवासी टीपू सुल्तान, कासिमबाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग निवासी किशन कुमार, मकसुसपुर निवासी मनोज शर्मा और दलहट्टा निवासी भवानी कुमार को गिरफ्तार किया गया.सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि बन्यादुक कारखाने का संचालक नक्सलियों को हथियार सप्लाई करता था.

 गिरफ्तार लोगों के पास से 7.65 बोर का 184 राउंड जिंदा कारतूस, रिवाल्वर का 7.65 बोर का 50 जिंदा कारतूस, .25 बोर पिस्टल का 175 राउंड जिंदा कारतूस, राइफल 02, दो नाली बंदूक 29, .22 बोर राइफल का 10 राउंड जिंदा कारतूस, 306 बोर राइफल का 80 जिंदा कारतूस, 12 बोर के बंदूक का 20 राउंड कारतूस, वेवली एस्‍कॉर्ट रिवाल्वर 01, राइफल क्लिनिंग रॉड 02 पीस, 315 बोर राइफल का बट दो, 315 बोर राइफल का 02 ग्रीप, 315 बोर राइफल का बट बरामद किया गया है. गौरतलब है कि इसी साल मुंगेर से दर्जन भर AK-47 की वरमदगी हुई थी जिसकी जांच NIA कर रहा है.

Share This Article