25 लाख का अलग-अलग ब्रांड का बोतल और कॉर्क बरामद, दो गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओएना गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने पच्चीस लाख का अवैध शराब बनाने का अलग-अलग ब्रांड का बोतल और कॉर्क बरामद किया हैं। इनमें 1033 कार्टून किंग्स गोल्ड, 17 कार्टून क्रेज़ी रोमियो रम और 18 बोरा अवैध नकली अंग्रेजी शराब को सील करने के लिए रखा हुआ कॉर्क शामिल हैं। अवैध कारोबार में रोशन सिंह और गोविंद महतो को गिरफ्तार किया गया है। गोविंद महतो के मकान से अवैध नकली अंग्रेजी शराब तथा सील पैक करने से संबंधित सामान बरामद किया गया है ।अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है ।इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों की गिरफ्तारी की गई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि बरामद बोतलों में शराब पैक करने के बाद इसका बाजार मूल्य दो करोड़ रुपए होगा।
उन्होंने बताया कि अब तक छापेमारी में 20 नामी-गिरामी ब्रांड के बोतल स्टीकर और कॉर्क पकड़े गए हैं। इनमें आफ्टर डार्क, ब्लैक डॉग, टीचर्स, सिग्नेचर , ब्लेंडर्स प्राइड , बैट 69, किंग गोल्ड ,बैरल सिलेक्ट, बुलेट, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल, किंग गोल्ड ,100 पाइपर्स , किंगफिशर बियर,क्रेज़ी रोमियो रम और इंपिरियल ब्लू के ब्रांड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शराब बनाने में अलग-अलग तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल कर नकली शराब को पावरफुल बनाया जाता है । जिससे शरीर को काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि महंगी शराब की जगह पर नकली शराब बेचा जा रहा है ।जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। इस छापेमारी से सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के ओएना गांव में अवैध तरीके से चलाए जा रहे शराब फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया था। मामले में पुलिस ने पांच लोगों मुख्य आरोपित बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा, बिट्टू कुमार, तापस मंडल, नितई बनर्जी और गौतम कुमार को गिरफ्तार किया था। पांचों से पूछताछ में यह अलग ठिकाने के बारे में पुलिस को जानकारी मिली। इसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जहां से अत्यधिक मात्रा में महंगे ब्रांड के शराब की बोतलें, स्टीकर और कॉर्क बरामद किए गए हैं। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध तरीके से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।
सूचना के बाद एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम ने 17 प्रकार के विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के नकली शराब की बरामदगी की थी। शुक्रवार को तीन नए ब्रांड के लेवल पुलिस ने बरामद किए। शराब को खपाने के लिए परिवहन में प्रयुक्त 6 लग्जरी गाड़ियां और एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई थी। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सील और पैक के लिए कॉर्क और विभिन्न ब्रांड के रेफर और काफी मात्रा में खाली बोतल और पैकिंग के सामान बरामद हुए थे। इस कारोबार के मुख्य सरगना बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था। यह शराब का रैकेट अंतरराज्यीय हैं। यहां से बना नकली शराब को रांची के आसपास के इलाकों और बिहार तथा बंगाल राज्य में भी आपूर्ति की जाती थी। साथ ही अवैध शराब के व्यवसाय से प्राप्त दो लाख 9 हजार 690 रुपए की बरामदगी की गई थी। छापेमारी में लगभग 30 लाख रुपये का विदेशी शराब जब्त किया गया था। लंबे समय से मुख्य आरोपित बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा अवैध नकली विदेशी शराब का कारोबार कर रहा था। झारखंड के अलावा बिहार, यूपी, हरियाणा,अरुणाचल प्रदेश ,दिल्ली और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में अवैध शराब का खेप भेजा करता था।
Share This Article