210 लीटर शराब व 2100 किग्रा जावा महुआ बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर गणेश चौधरी अवर निरीक्षक उत्पाद प्रहार बल, गृहरक्षक बल एवं उत्पाद सिपाही के सहयोग से गुरुवार को चैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर के आसपास के इलाके में उत्पाद छापेमारी की गई । जिसमें 210 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं लगभग 2100 कि0 ग्रा0 जावा महुआ बरामद किया गया । सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।