कतर में फंसे हैं 200 भारतीय,मुजफ्फरपुर के आफताब ने भेंजा है त्राहिमाम संदेश

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:मोटी कमाई के चक्कर में क़तर गए देश के 200 से ज्यादा नौजवान फंसे हुए हैं.ये सभी युवक एडवांस विजन कंपनी कतर के दोहा शहर के सहानिया में फंसे हैं.इन फंसे लोगों ने विडियो भेंज कर सूचित किया है कि कतर में फंसे हैं 200 भारतीय.उसने अपने घर वालों से मदद की गुहार लगाईं है.विडियो में फंसे लोग बता रहे हैं-हम करीब 200 भारतीय युवक यहाँ फंसे हैं. 3 महीने से हमलोगों को  सैलरी नहीं मिल रही है. कंपनी ने खाना-पानी सब बंद कर दिया है. बहुत मुश्किल हो गया है. रोजा शुरू हो गया है. हमलोगों के पास अब एक रियाल भी नहीं है. प्लीज हेल्प कीजिए घर बुला लीजिए.”

कतर में फंसे ईन युवकों में एक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के ठिकहां का नौजवान मो. आफताब भी है.आफताब ने 200 भारतीय युवकों के क़तर में फंसे होने का विडियो सन्देश अपने परिवार को भेंजा है.उसके अनुसार कतर में फंसे हैं 200 भारतीय.ये भारतीय एक कंपनी में फंसे हैं .फंसनेवालों में 55 से ज्यादा बिहारी हैं. कतर में फंसे भारतीय युवकों के परिजन चिंता में डूबे हुए हैं. आफताब के पिता मो. कमालुद्दीन ने डीएम मो. सोहैल से कतर से व्हाट्सअप पर बेटे द्वारा भेजे गए इस वीडियो का हवाला देते हुए प्रशासनिक मदद की गुहार लगाई है.

उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख रुपए खर्च कर एक एजेंट से कतर की एडवांस विजन कंपनी में प्लंबर का काम करने के लिए बेटे के लिए वीजा लिया था. 4 माह पहले आफताब कतर पहुंचा. शुरुआत में कंपनी के एजेंट ने काम का भरोसा दिया और खाना वगैरह देता था. अब तो कंपनी ने खाना भी बंद कर दिया है. एजेंट द्वारा दिए गए वीजा पर नौकरी नहीं लग सकी है.आफताब इसके पहले दो वर्षों तक एक कंपनी में प्लंबर का काम कर चुका है. अफताब दो साल काम करने के बाद वापस आया और फिर से वीजा लेकर कतर पहुंचा. लेकिन, दूसरी बार उसके वीजा पर कंपनी में काम नहीं मिला.मुजफ्फरपुर डीएम का कहना है कि उन्होंने परिजनों को लिखित में आवेदन देने को कहा है ताकि उसके ऊपर कारवाई के लिए विदेश मंत्रालय को भेंजा जा सके.

यह भी पढ़े :कतर में फंसे लाखों भारतीयों को सुरक्षित वापस

Share This Article