चर्चित जहरीली शराबकांड में 2 अन्य दारोगा हुए सस्पेंड, अब तक 4 पदाधिकारियों पर गिर चुकी है गाज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराबकांड के मामले में अब अन्य 2 दारोगा पर गाज गिरी है. इस मामले में 2 अन्य दारोगा को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बता दें कि, अब तक इस मामले में 4 पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. 4 पदाधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है.

मालूम हो कि, होली के दिन जहरीली शराब पीने के कारण नवादा जिले में करीब 15 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस मामले में जांच में पुष्टि होने पर दोनों पर नगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई कथित 15 मौत मामले में लापरवाही बरतने के आरोप थे. वहीं इसके निलंबन की पुष्टि एसपी धुरत सायली सावलाराम ने की है.

इसके साथ ही एसपी धुरत सायली सावलाराम ने विधि व्यवस्था को लेकर जिले में व्यापक पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इससे संबंधित जारी सूची में जिले के विभिन्न थानों में तैनात 50 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इनमें 13 दारोगा और 37 जमादार शामिल हैं. 10 अप्रैल को जारी अधिसूचना के मुताबिक सूची में सभी वैसे पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो अपना दो वर्षों का कार्यकाल एक थाने में पूरा कर चुके हैं. इन सभी का तबादला उनके पूर्व के निर्धारित विंग अनुसंधान अथवा विधि व्यवस्था में किया गया है.

Share This Article