जमुई में दिन-दहाड़े बन्दूक की नोंक पर बैंककर्मी से दो लाख की लूट

City Post Live

सुमन गुप्ता झाझा के करहरा के सीएसपी संचालक सीएसपी खोलने जा रहा था तभी दूअरपहाडी  मोड़ के पास दो बाइक सवार अपराधियो ने संचालक को ओवरटेक कर लूट कब्जे में ले लिया.जब उन्होंने लूट का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए.

सिटी पोस्ट लाईव :जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के करहरा स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े दो लाख लूट लिए जाने की खबर आई है.मंगलवार को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने  दो लाख रुपये लूट लिये . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जबतक अधिकारी माजरा समझ पाते अपराधी उनसे पैसा छिनकर आगे बढ़ गए.

सुमन गुप्ता ने बताया कि अपराधी हथियार से लैश थे.उन्होंने बन्दूक की नोक पर उन्हें रोक दिया . लूट के दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. घायल सुमन गुप्ता को  इलाज के लिए झाझा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार सुमन गुप्ता झाझा के करहरा के सीएसपी संचालक सीएसपी खोलने जा रहा था तभी दूअरपहाडी  मोड़ के पास दो बाइक सवार अपराधियो ने संचालक को ओवरटेक कर लूट कब्जे में ले लिया.जब उन्होंने लूट का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए.

सुमन गुप्ता जिस ईलाके में लुटे गए वह नक्सल प्राभावित है.सुमन लूटेरों के नक्सली होने की आशंका से डर गए.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झाझा थाणे को दी तब पुलिस पहुंची.सुमन को अस्पताल पहुँचाया .पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.लेकिन लोगों का कहना है कि अपराधियों और नक्सलियों की गतिविधियाँ अचानक बहुत बढ़ गई हैं.आये दिन इस तरह की लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं.

Share This Article