बेगूसराय शूट आउट के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 आरोपी की तलाश जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय शूट आउट कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है.पुलिस के अनुसार दोनों से पूछताछ चल रही है. दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.पुलिस ने पकडे गए अपराधियों के नाम का खुलासा नहीं किया है.आज इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले 13 सितंबर को अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 10 लोगों घायल कर दिया था. ​

बिहार के बेगूसराय में 11 लोगों को ताबड़तोड़ गोली मारने वाले संदिग्धों की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया था.. पुलिस ने शूट आउट में शामिल अपराधियों के सर पर 50 हजार का इनाम रखा था.. लेकिन गोलीकांड के तीन दिन बीत जाने के बाद भी शूटर पुलिस की पकड़ से बाहर थे. जिसको लेकर सरकार में खलबली मची हुई थी.

पुलिस ने जांच के लिये 13 जगहों के सीसीटीवी को खंगाल रही थी. साथ ही सीसीटीवी फोटो में से जिले के कई क्रिमिनल को संदिग्ध मानकर तलाश कर रही थी. आज पटना से फॉरेंसिक टीम बेगूसराय पहुंची, जहां जांच टीम ने वारदात की पहली जगह बछवाड़ा थाने के गोधना में जांच की. जांच करने के दौरान घटनास्थल के पास से फॉरेंसिक टीम को एक गोली का खोखा मिला.

Share This Article