बेगूसराय : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 सौ लीटर विदेशी शराब सहित दो कारोबारी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर लाखो थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गोपनीय तरीके से कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही 200 कार्टन यानी कुल 18 सौ लीटर विदेशी शराब सहित दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी विजेंद्र यादव एवं अर्जुन के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की एक बड़ी खेप कंटेनर के माध्यम से लाई गई है. जिसे लाखो थाना क्षेत्र मैं कहीं पर खाली किया जाएगा और स्थानीय शराब कारोबारियों के हाथों बेचा जाएगा.
इसी सूचना के आधार पर लाखो थाने की पुलिस ने सूरदासा ढाला के समीप खरी हरियाणा नंबर की उक्त कंटेनर को जप्त किया और फिर जब इसके लॉक को काटकर देखा गया तो इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब भरी हुई थी. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट