महिला डिब्बे में सफर करने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

City Post Live

महिला डिब्बे में सफर करने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: रेलवे स्टेशन हजारीबाग रोड (सरिया) में मंगलवार को आरपीएफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धनबाद-गया-इंटरसिटी एक्सप्रेस (3305 अप) तथा गया-आसनसोल-ईएमयू सवारी गाड़ी 63550 (डाउन) के महिला डिब्बे में सफर करने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार किए गए। चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पूरे देश में ऑपरेशन डिग्निटी चलाने का आदेश दिया गया था। इसके तहत महिला डिब्बे में अवैध रूप से पुरुष रेल यात्री सफर कर रहे थे। जिस आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 162 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोर्ट बंद रहने के कारण पकड़े गए कुछ रेल यात्रियों को पीआरबाउंड पर छोड़ दिया गया है। इस ऑपरेशन में हजारीबाग रोड स्थित आरपीएफ के ड्यूटी पर तैनात कई बल सदस्य शामिल थे।

Share This Article