सीतामढ़ी में बाइक एजेंसी के मुंशी से 17 लाख की लूट, कई थानों की पुलिस रेस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के सीतामढ़ी जिले के  पुनौरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-रीगा रोड स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों ने एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रविवार को अपराधियों ने बाइक एजेंसी के मुंशी से 17 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा कि उन्हें पहले से भनक थी कि मुंशी मोटी रकम लेकर उधर से जाने वाला है.

घटना की सूचना मिलने के बाद सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दिया है.अपराधियों को पकड़ने के लिए एकसाथ कई टमें लगी हैं.पुनौरा थाना, रीगा थाना, नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. बताया जा रहा कि मुंशी घर से अपने एजेंसी जा रहा था. इस घटना के बाद मुंशी के होश उड़ गए. इस घटना को लेकर कई चर्चा भी हो रही है.

गौरतलब है कि इसी आरओएस पब्लिक स्कूल के पास से कुछ दिनों पहले एक पत्रकार की बाइक लूट ली गई थी. हालांकि पुलिसिया दबिश से बाइक मिल गई थी. वहीं, दिनदहाड़े और लॉकडाउन के समय में लूट की इस बड़ी घटना के बाद इलाके में दहशत है. एसपी हर किशोर राय ने मुंशी से लूट की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.

TAGGED:
Share This Article