पटना : बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर लगा मारपीट करने का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना के थानाध्यक्ष सहित 16 पुलिसकर्मियों पर दानापुर व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर किया। जहां बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना क्षेत्र के बिसनपुरा निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने दायर परिवाद में बताया है कि थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मेरे घर में करीब ग्यारह बजे घुस कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

वहीं, एक मोबाइल और आलमीरा से 13 हजार नकद रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया है. हल्ला सुनकर मेरी पत्नी, पुत्र सोनू और रोशन आया तो पुलिस ने रोशन के साथ मारपीट किया। वही दानापुर व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष समेत 16 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है।

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article