सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले में चोरों ने बड़ा हाथ मारा है. वैसे तो चोर घरों और दुकानों से कीमती चीजों को चुराते हैं, लेकिन अब चोर एतिहासिक चीजों पर हाथ साफ़ करने लगे हैं. ताजा मामला जिले के डेहरी से सामने आया है जहां डेहरी के एनीकट इलाके से चोरों ने 150 साल पुरानी और विख्यात धूप घड़ी को क्षतिग्रस्त कर उसके धातु का ब्लेड चुरा लिया. बताया जाता है कि ब्रिटिश काल में 1871 ईस्वी में इसका निर्माण कराया गया था तब से ये संरक्षित था. दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक धूप घड़ी को देखने आते थे लेकिन रखरखाव एवं सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण चोरों ने धूप घड़ी पर हाथ साफ कर दिया.
खास बात ये है कि जिस इलाके से चोरी हुई है वहां ज्यादातर पुलिस अधिकारियों के आवासीय क्षेत्र हैं. डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारियों के कार्यालय एवं आवास इसी इलाके में हैं फिर भी चोरों की हिम्मत देखिए की धूप घड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर उसे चुरा लिया. ‘सन- वॉच’ का परिसर भी पहले से टूटा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, धुप घड़ी की स्थापना सन 1871 ई. में ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा की गई थी. यहां यांत्रिक कार्यशाला में कार्य करने वाले मजदूर इसी घड़ी से समय देखकर आते और जाते थे.
उस समय किसी भी तरह की घड़ी आम लोगों की पहुंच से बहुत दूर थी. इलाके के लोग पहले ही आरोप लगाते थे कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस प्राचीन धूप घड़ी की दीवारें टूट चुकी थी और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं था. इस इलाके से हर रोज वीवीआईपियों का आना जाना होता था, लेकिन इसके बावजूद किसी की निगाहें इस और नहीं पड़ती थी. लोग सरकार से इस धरोहर को सुरक्षित कर इसे पर्यटन के रूप में विकसित की लगातार मांग कर रहे थे. स्थानीय लोग इस करतूत से काफी मायूस है. जाहिर है इतनी पुरानी और एतिहासिक धरोहर की चोरी और छतिग्रस्त करने की घटना ने पुलिस महकमें में खलबली मचा दी है. जिसके बाद पुलिस लगातार चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट