आरा जहरीली शराब कांड में आया फैसला, सभी 15 अभियुक्तों को दोषी करार

City Post Live

आरा जहरीली शराब कांड में आया फैसला, सभी 15 अभियुक्तों को दोषी करार

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के आरा में महादलित टोले में 6 साल पहले जहरीली शराब पीने से हुई 21 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुना दिया .कोर्ट ने सभी 15 अभियुक्तों को दोषी करार दे दिया है. अब सजा 26 जुलाई को सुनाई जायेगी.सबकी नजर 26 तारीख को सुनाई जानेवाली सजा पर टिकी है. वकीलों के अनुसार आजीवन कारवास की सजा हो सकती है.इस मामले में 51 लोगों की गवाही, मृतकों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटना के बाद जब्त शराब के सैम्पल टेस्ट के आधार पर आज सभी दोषियों को कोर्ट ने सजा सुनाया .गौरतलब है कि  7 दिसंबर 2012 को हुई इस घटना ने पुरे देश को हिलाकर रख दिया था. सदन से लेकर संसद तक इसकी गूंज सुनाई दी थी. जहरीली शराब पीने से  4 दिनों के अंदर  21 लोगों की जान चली गई थी. 21 लोगों की मौत का आंकड़ा सरकारी था लेकिन मीडिया में इससे कहीं जयादा लोगों के मरने की खबर आई थी.इस हादसे के करीब  6 साल गुजर जाने के बाद आज फैसला आया है. इस हादसे के बाद नवादा थाने में 2 केस दर्ज किए गए थे. 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास छोटी रेलवे लाइन के समीप से 12 बोरी में बंद भारी मात्रा में नकली शराब बरामाद किया था.इसे जांच के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज गया था.

Share This Article