14 वर्षों से फरार चल रहा खूंखार नक्सली नेता अनिल टाइगर पटना में गिरफ्तार

City Post Live

पटना एसएसपी मनु महाराज के रडार पर अनिल टाइगर तब आया जब रामपुर लवाईचक में निर्माण कार्य कर रही एक कंपनी मदर इंडिया से इस नक्सली नेता द्वारा पांच फीसदी लेवी मांगने की शिकायत पहुंची.अनिल टाइगर ने अपने लैटर पेड पर पत्र लिखकर कंपनी के मालिक को लेवी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी.जब एसएसपी मनु महाराज  को इस खतरनाक खिलाड़ी के खतरनाक खेल के बारे में जानकारी मिली तो उन्हें किक फील होने लगा .शुरू हो गई एसएसपी की तैयारी .फिर क्या था कुछ ही घंटों में इस खतरनाक नक्सली नेता की गर्दन पटना के इस खतरे के खिलाड़ी मनु महाराज के हाथ में थी.

सिटी पोस्ट लाईव :पटना के एसएसपी मनु महाराज को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है.एसएसपी ने अपने गुप्तचर नेटवर्क के जरिये 14 सालों से फरार चल रहे एक खूंखार नक्सली को धर दबोचा है.इस नक्सली का नाम अनिल टाइगर है.यह पटना समेत बिहार के हर नक्सल प्रभावित जिलों की पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था.कई थानों की पुलिस को इसका वर्षों से इंतज़ार था.लेकिन इस शातिर और खूंखार नक्सली का सूचना तंत्र पुलिस से भी ज्यादा तेज था .उसी सूचना तंत्र के जरिये यह राजधानी के आसपास के ईलाकों में रहने के वावजूद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था.

एसएसपी मनु महाराज ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि इस नक्सली को गुप्त सूचना के आधार पर धनरुवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.यह नक्सली नेता हथियार के जखीरे के साथ पकड़ा गया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार यह नक्सली किसी बड़े बारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था.अनिल टाइगर एक ऐसा नाम है ,जिसको सुनते ही लोगों के ही नहीं बल्कि पुलिस वालों के रोंगटे भी खड़ा हो जाते हैं.अनिल अगर कहीं अकेला निहत्था भी बैठा रहे तो किसी पुलिस वाले की हिम्मत नहीं होती थी उसके आसपास जाने की.लेकिन इसबार यह खूंखार नक्सली मनु महाराज के खुंखारपन का शिकार हो गया.तीन बजे एसएसपी इस मामले पर पीसी करनेवाले हैं.

Share This Article