पटना में रिटायर्ड प्रशासनिक पदाधिकारी के घर में हुई 14 लाख की चोरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में चोरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. घर खाली देख चोर बड़े आराम से अपना काम कर निकल लेते हैं. यही नहीं अब तो उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वे वीआईपी इलाकों में भी साफ़-सफाई करने लगे हैं. जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे चोरों को पकड़ने के लिए सोचती रहती है. ताजा मामला एकबार फिर पटना के सुरक्षित माने जाने वाले पटना में रिटायर्ड प्रशासनिक पदाधिकारी के घर में हुई 14 लाख की चोरी एक की है. जहां रिटायर्ड एडीएम के घर से चोरों ने 14 लाख रूपये और जेवरात और नकद उड़ा लिए.

जानकारी अनुसार मकान नंबर 3 में रिटायर्ड प्रशासनिक पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद अपने परिवार के साथ ही रहते हैं. राजकिशोर प्रसाद एडीएम पद से रिटायर हैं. दो हफ्ते पहले ही वे अपने बेटे व सुप्रीम कोर्ट के वकील अनुराग अभिषेक के साथ अपने दिल्ली स्थित घर गये थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि घर खाली होते के साथ चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देंगे. बताया जाता है कि राजीवनगर के मकान में दो फ्लैट हैं. जिसमें किरायेदार भी रहते हैं. लेकिन इस दौरान किरायेदार भी अपने घर शादी में हिस्सा लेने चले गए थे. जिस वजह से दोनों फ्लैट खाली था. जिसका फायदा चोरों ने बखूबी उठाया. सोमवार की अहले सुबह चार बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है.

चोरों ने पहले  अलमीरा तोड़कर 12 लाख के जेवरात और दो लाख नकद रुपये उड़ा लिये. किरायेदार जब वापस लौटे और गेट खुला देखा तो उन्हें शक हुआ. अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. किरायेदार ने तुरंत राजीवनगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने उनके आवास में पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन में जुट गई है.

Share This Article