बेगूसराय : 13 वर्षीय दिव्यांग किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला

City Post Live - Desk

बेगूसराय : 13 वर्षीय दिव्यांग किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला

सिटी पोस्ट लाइव : किसी ने सच कहा है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. ऐसा ही एक मामला आज बेगूसराय में सामने आया जब मात्र 13 वर्ष की एक किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त किशोरी मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग है तथा किसी हवस के भेड़िए का शिकार होने के बाद समस्तीपुर सीडब्ल्यूसी ने इसे बेगूसराय के बालिका गृह को सुपुर्द किया था. जिस वक्त उक्त लड़की अंजू कुमारी बेगूसराय आई थी वह उसी वक्त प्रेग्नेंट थी तथा बीती रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल 10 जून 2019 को समस्तीपुर सीडब्ल्यूसी विभाग ने बेगूसराय बालिका गृह में एक बच्ची को रखरखाव तथा देखरेख के लिए भेजा था. उक्त लड़की उसी समय गर्भवती थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने इसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था और वह फरार हो गया. क्योंकि पीड़िता मानसिक रूप एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग है. अतः उसने घटना के विषय में किसी को नहीं बताया. बाद में बेगूसराय बालिका गृह की देखरेख में उक्त बच्ची की परवरिश होने लगी तथा उसे लगातार मेडिकल देखरेख में भी रखा गया.

बीती रात जब अंजू कुमारी को लेबर पेन होने लगा तब बालिका गृह के कर्मचारियों ने इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अंजू कुमारी ने एक खूबसूरत बच्चे को जन्म दिया. बच्चा जन्म लेने के बाद अंजू कुमारी लोगों के आकर्षण का केंद्र बानी रही तथा लोग उसको देखने के लिए जमा होने लगे. फिलहाल कुछ लोग इस बच्चे को गोद लेने के लिए भी तैयार हैं.

बेगूसराय  से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article