सिटी पोस्ट लाइव : शराब की तस्करी का धंधा बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार पुलिस ने यूपी बंगाल की सीमा पर चेक पोस्ट तो लगा दिया लेकिन ट्रेन से होनेवाली तस्करी रोकना उसके लिए बड़ी चुनौती बन गई है. ट्रेन से शराब की खेप लगातार आ रही है. तस्कर ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर आम पैसेंजर की तरह आराम से शराब की खेप ला रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर इस बार पटना रेल पुलिस ने तस्करों के एक बड़े गैंग को धर दबोचा है. रेल पुलिस की टीम ने शालिमार से पटना आ रही 22213 दुरंतो एक्सप्रेस से 13 शराब तस्करों को पकड़ा है. जो ट्रेन के अलग—अलग स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराकर ट्रैवल कर रहे थे.
पकड़े गए इन तस्करों के पास से रेल पुलिस की टीम ने अलग—अलग ब्रांड की 441 लीटर कीमती विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब के इस खेप की कीमत 5 लाख रुपए है. अलग—अलग 65 बैग में ये पैक थे. इनके पास से 4 किलो 900 ग्राम गांजा, 71 हजार रुपए और 14 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. रेल पुलिस की टीम ने जिन 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें विक्की कुमार, साकेत कुमार, मुकेश कुमार, गणेश ठाकुर, मुनचुन कुमार, अजीत कुमार, अनिरूद्ध कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, मो. जुबैर, मो. हर्शद और पिंटू राय शामिल हैं.
पटना के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात ही उन्हें इस बात की सूचना मिली थी. जिसके बाद डीएसपी ईस्ट भगवान गुप्ता की अगुआई में टीम बनाई. टीम में मोकामा के थानेदार सुनील कुमार, बख्तियारपुर के रंजीत कुमार, पटना जंक्शन के रवि प्रकाश सिंह और दानापुर के थानेदार संजय कुमार को शामिल किया गया. अहले सुबह जब ट्रेन मोकामा पहुंची तो रेल पुलिस की ये टीम ट्रेन में सवार हुई. ट्रेन के एक—एक कोच को खंगाला गया. ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने तक में स्लीपर के एस—2, 3, 4, 5 और 6 सहित दूसरे कोचों से सभी 13 शराब तस्करों को दबोचा गया. शराब की खेप बाढ़ में उतरनी थी. पुलिस के अनुसार शराब की तस्करी में यूपी और बंगाल के लोग शामिल हैं.