खगड़िया में आम तोड़ने को लेकर 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव: बिहार के खगड़िया में महज आम तोड़ने को लेकर12 वर्षीय मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मामला खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ गांव की है जहाँ विभूति यादव का पुत्र सत्यम कुमार गांव के बगल के बगीचे में आम तोड़ने गया था, जहां बगीचे में रमा यादव मौजूद था.  बच्चे को देखते ही रमा यादव ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ स्थानीय लोगों ने आरोपी रमा यादव को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके पर से फरार हो गया है. इस घटना के बाद से पुरे गाँव में कोहराम मच गया है. वहीँ इस वारदात के बाद आरोपी अपने पुरे परिवार के साथ फरार है. घटना की सुचना मिलते ही, मौके पर पहुंची गोगरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची गोगरी थाना के दारोगा जगन्नाथ सिंह ने कहा कि – “अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है”.

यह भी पढ़ें – जमुई में सिलिंडर फटने से घर की उड़ी छत,लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

Share This Article