सिटी पोस्ट लाइव : 12 साल की दुल्हन और 50 साल का दूल्हा.एक ऐसी ही बेमेल शादी बिहार के सीतामढ़ी में सामने आई है. राजस्थान के अजमेर से सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव एक गांव में शादी रचाने एक ऐसा ही दूल्हा पहुंचा था.नाबालिग मासूम बच्ची से शादी करवाने का सारा इंतजाम पहले से हो चुका था.
लेकिन नई नवेली नाबालिग दुल्हन का दीदार करने से पहले ही ग्रामीणों ने दुल्हे राजा की जमकर खातिरदारी कर डाली . रिपोर्ट के अनुसार एक नाबालिग लड़की की शादी गांव की ही रजिया खातून नाम की महिला दलाल व कृष्णनंदन नाम के पुरुष दलाल ने राजस्थान के अजमेर इलाके के रहने वाले गोपाल राम नामक व्यक्ति से तय करा दी. तय तारीख पर वह शादी के लिए राजस्थान से सज-धजकर आ भी पहुंचा.
इन दलालों की लालच में आए नाबालिग लड़की को उनके परिजनों ने मासूम बच्ची को शादी के जोड़े में सजाकर लेकर भी चले गए. लेकिन, इसी बीच गांववालों को इस बात की भनक लग गई. गुस्साए लोगों ने विवाह स्थल कृष्णा कॉम्प्लेक्स पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि वह पचास साल के बुजुर्ग दूल्हे को देख लोग आग-बबूला हो गए.ग्रामीणों ने दुल्हे को पकड़ लिया.जमकर उसकी धुनाई कर use पुलिस को सौंप दिया.