113 IPS अधिकारियों ने नहीं दे रहे अचल संपत्ति का ब्यौरा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :सरकार के बारबार निर्देश देने के वावजूद बिहार के सैकड़ों IPS अधिकारी अपनी सम्पति का व्यौरा नहीं दे रहे हैं.सरकारी नियमों के तहत हर साल अधिकारियों को अपनी संपत्ति का डिटेल्स राज्य सरकार को बताना है. दिसंबर महीने में ही 2022 के लिए बिहार के 113 IPS अधिकारियों को अपनी अचल संपत्ति की पूरी डिटेल्स स्पैरो सिस्टम के जरिए ऑनलाइन सबमिट करनी थी.लेकिन सैकड़ों अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया है.

पिछले महीने की 27 दिसंबर और इस महीने की 13 जनवरी को राज्य सरकार ने DGP को एक लेटर भी भेजा था.लेकिन फिर भी IPS अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की जानकारी राज्य सरकार को नहीं भेजी.सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी दिनेश कुमार राय ने अब तीसरी बार डीजीपी को लेटर लिखा है. DGP को भेजे गए इस लेटर में साफ तौर पर कहा है कि 113 IPS अधिकारियों ने अब तक अपनी अचल संपत्ति के बारे में नहीं बताया है. इस लिए हर हाल में सभी IPS अधिकारियों को 31 जनवरी तक अपनी संपत्ति का डिटेल्स ऑनलाइन सबमिट करने के लिए निर्देश दिए जाने को कहा है.

सरकार की तरफ से जारी की गई लिस्टसंपत्ति के बारे में जानकारी नहीं देने वाले 113 IPS में DG, ADG, IG, DIG, SP और ASP स्तर के पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. बिहार फायर सर्विसेज व होमगार्ड की DG शोभा अहोटकर, DG मनमोहन सिंह, अरविंद पांडेय विनय कुमार, ADG नैयर हसनैन खान, अनुपमा निलेकर चंद्रा, DIG सह पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों, पटना के रेल SP अमृतेन्दु शेखर ठाकुर के नाम भी सम्पत्ति का डिटेल नहीं बताने वालों की लिस्ट में शामिल है.

Share This Article