तस्करी के लिए ले जा रहे 109 गाय-बछड़ों को मुक्त कराया गया, 13 पशु तस्कर गिरफ्तार

City Post Live

तस्करी के लिए ले जा रहे 109 गाय-बछड़ों को मुक्त कराया गया, 13 पशु तस्कर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, पलामू: हरिहरगंज-छतरपुर नेशनल हाईवे-98 के पास से पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 109 गाय-बछड़ों को मुक्त कराया और 13 पशु तस्करों गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र की है। बुधवार को छतरपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान एनएच 98 से गुजर रहे तीन ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाया तो ट्रकों के चालक वाहन छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीन चालकों सहित 13 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से करीब 109 गाय-बछड़ों को मुक्त कराया गया है।

Share This Article