खुली खदान की ड्रील मशीन से 100 लीटर डीजल चोरी

City Post Live

खुली खदान की ड्रील मशीन से 100 लीटर डीजल चोरी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ क्षेत्र के सीसीएल सिरका चाणक ओपन कास्ट के समीप ओबी खनन कार्य में लगी ड्रील मशीन से अज्ञात चोरों ने 100 लीटर डीजल चोरी कर ली। इस सबंध में सीसीएल सिरका सुरक्षा इंचार्ज पूरण मुंडा ने रविवार को रामगढ़ थाने में सूचना दर्ज कराई है। बताया कि सिरका खुली खदान से बीती रात शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने ड्रील टंकी से डीजल चोरी कर ली। इसकी खबर सिरका पीओ एकेबी सिंह को दी गई। चोरी की सूचना आवेदन द्वारा रामगढ़ थाने को दी गई है। ज्ञात हो कि सिरका कोलियरी में अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। कभी लैब रूम तो कभी सीसीएल के पुराने कार्यालयों से लोहा चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर सीसीएल में काम आने वाले केबल्स चोरी करने के फिराक में रहते हैं। इसको लेकर कई बार सुरक्षा पदाधिकारियों ने रामगढ़ थाने को सूचना दी है।

Share This Article