रेलवे गार्ड के घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीती रात चोरों ने एक किराए के मकान में रहने वाले रेलवे गार्ड के घर पर धावा बोल कर घर मे रखे नकदी समेत करीब दस लाख की संपत्ति पर अपना हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह जब घटना जानकारी हुई तब पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटना झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित फुसबंगला का है।

जानकारी के अनुसार फुसबंगला में एक किराए के मकान में रहने वाले रेलवे गार्ड विनय कुमार अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के बांका गए हुए थे। मंगलवार को जब वह वापस फुसबंगला स्थित अपने आवास पर लौट तो देखा की घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि घर में रखे चाबी से अलमारी में पड़े 35 हजार नकदी समेत 10 लाख के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। रेलवे गार्ड ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में कर रही है।
Share This Article