सिटी पोस्ट लाईव ; बिहार के भागलपुर के नवगछिया में अपराधियों ने दिन दहाड़े पेट्रोल पम्प कर्मचारी से दस लाख रुपये लूट लिए .नारायणपुर एनएच-31 के किनारे भगवान पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर हमला कर दिया .पहले उसे गोली मारी फिर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने 10 लाख 33 हजार रुपये लूट लिए.पेट्रोल पम्प कर्मचारी अभिनंदन शर्मा गंभीररूप से घायल हैं.दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब पेट्रोल पंप कर्मचारी अभिनंदन शर्मा दो साथियों के साथ पेट्रोल पंप से पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. पंप से आगे बढ़ने पर दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था.डॉक्टर नीतेश यादव के घर के पास एनएच 31 पर उन्हें आगे से घेर लिया .उनके ऊपर गोली चलाई और पैसों से भरा थैला छीन लिया.
अपराधी की ओर से चलाई गई गोली कर्मचारी के सीने के बाएं साइड में लगी है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच में भी उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है. कर्मचारी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. भवानीपुर थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के साथ पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुट गई है.दिन दहाड़े हुई इस लूटकांड की घटना ने शहरवासियों को दहला कर रख दिया है.लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिन में भी लोगों को सड़क पर निकालने से भय लगाने लगा है.