बच्चे ने कि DIG बॉडीगार्ड कि 10 गोलियों के साथ पिस्टल चोरी .

City Post Live

  सिटी पोस्ट LIVE-   मामला शनिवार शाम का है। DIG अपने ऑफिस से लौटे थे। वो फ्लैट में गए। उन्हें छोड़कर बॉडीगार्ड धर्मेंद्र अपने रेस्ट रूम में चला गया। इसके बाद वो फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में चला गया। कुछ देर बाद जब वो वापस लौटा तो 10 गोलियों के साथ उसकी 9MM की सर्विस पिस्टल गायब मिली। जिसके बाद अपार्टमेंट कैंपस में हड़कंप मच गया।

 

 इस मामले में पुलिस ने 14 साल के बच्चे से लोडेड पिस्टल बरामद की है। शक होने पर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। उसके बाद उसने चोरी की बात कबूल ली। अपार्टमेंट में ही जनरेटर के पास से 10 बुलेट के साथ पिस्टल मिली है। पुलिस अब ये जानने के कोशिश कर रही है कि बच्चे ने ऐसा क्यों किया। वो बार-बार अपने बयान बदल रहा है।

 

दरअसल, यह मामला पटना में शास्त्री नगर थाना इलाके का है। शेखपुरा मोड़ के पास रामराज शांति विला अपार्टमेंट है। DIG ट्रेनिंग सत्यनारायण कुमार का इस अपार्टमेंट में फ्लैट है। ग्राउंड फ्लोर पर उनके बॉडीगार्ड के रहने के लिए रेस्ट रूम बना हुआ है

 

मामला शनिवार शाम का है। DIG अपने ऑफिस से लौटे थे। वो फ्लैट में गए। उन्हें छोड़कर बॉडीगार्ड धर्मेंद्र अपने रेस्ट रूम में चला गया। इसके बाद वो फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में चला गया। कुछ देर बाद जब वो वापस लौटा तो 10 गोलियों के साथ उसकी 9MM की सर्विस पिस्टल गायब मिली। जिसके बाद अपार्टमेंट कैंपस में हड़कंप मच गया।

 

पिस्टल चोरी की जानकारी मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस टीम हरकत में आई। जांच करने के लिए पुलिस टीम अपार्टमेंट पहुंची और छानबीन की। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, उनसे पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड के 14 साल के नाबालिग बेटे पर शक हुआ। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने स्वीकार कर लिया कि पिस्टल और गोलियों की चोरी उसी ने की थी। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने अपार्टमेंट के पार्किंग एरिया में स्थित जेनरेटर के पास छिपाकर रखी पिस्टल को बरामद कर लिया। रविवार को पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इसकी पुष्टि की। थानेदार के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड बेटा बार-बार अपना बयान बदल रहा है। वो क्लास 6 का स्टूडेंट है। लेकिन, अभी से ही उसकी संगती ठीक नहीं है। उसके पिता रामराज शांति विला अपार्टमेंट में पिछले 10 साल से बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। परिवार के साथ इसी अपार्टमेंट में रहते हैं। अपार्टमेंट के कई लोगों ने गार्ड के बेटे की शिकायत भी पुलिस से की है। इस मामले में पुलिस को अब नाबालिग के एक दोस्त की भी तलाश रही है।

Share This Article