अमौसी एयरपोर्ट पर विमान के अंदर मिले 1.89 करोड़ के सोने के बिस्किट

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात को दुबई से आये एक विमान के अंदर से कस्टम विभाग की टीम को सोने के बिस्किट से भरा डिब्बा मिला। इसकी कीमत करोड़ो रुपये की है। कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को दुबई से एयर इंडिया का विमान  आईएक्स  0194  लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों के उतरने के बाद विमान की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान लावारिस हालात में एक डिब्बा मिला जिसमें  33 सोने के बिस्किट थे। इनका वजन 3 किलो 84 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,88,99,179 बताई जा रही है। बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अभी तक तहकीकात में यही पता चला है कि तस्कर दुबई से सोना लेकर लखनऊ आ रहे थे लेकिन कस्टम को देखकर तस्कर इसे विमान में ही छोड़कर चले गए। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सोना कौन लेकर आ रहा था।
Share This Article