लड़की से दुष्कर्म का वायरल विडियो ,गया कोतवाली थाने में मामला दर्ज

City Post Live
वायरल विडियो

सिटीपोस्टलाईव:पुलिस की तमाम कोशिशों के वावजूद बिहार में लड़कियों-महिलाओं के साथ होनेवाली दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं थम नहीं रही हैं.अभी हाल ही में जहानाबाद में एक लड़की के साथ दिल दहला देनेवाली छेड़छाड़ की घटना के वायरल विडियो ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया था और गया जिले से लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का एक विडियो वायरल हुआ है .मामले में गया के कोतवाली थाना में शुक्रवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वायरल हुए  दुष्कर्म के वीडियो का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों पर  प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार ने दर्ज की है लेकिन कहाँ पर छेड़छाड़ की यह घटना हुई है अभीतक खुलासा नहीं हुआ है.

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के अनुसार  यह वीडियो पुराना है फिर भी जोनल आईजी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.चूंकि वीडियो में युवक मगही भाषा में बात कर रहा है .भाषा के आधार पर  गया जिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.पुलिस के अनुसार यह सामूहिक बलात्कार का नहीं बल्कि दुष्कर्म का मामला है.वायरल वीडियो में जिन युवकों का चेहरा दिख रहा है उनकी जोनल स्तर सतर पर सभी एसपी को भेजा गया है.एसके सिंघल ने गया में एक लडकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के वायरल वीडियो में दिख रहे लफंगों की पहचान का काम सीआइडी को सौंपने का एलान भी कर दिया है.पटना के जोनल आइजी इस पूरे वारदात की जांच की मानिटरिंग कर रहे हैं.

Share This Article