लड़की से छेड़खानी करने पर पंचायत ने आरोपी युवक से चटवाया थूक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लड़की से छेड़खानी करने पर पंचायत ने आरोपी युवक से चटवाया थूक. पटना से कुछ दुरी पर स्थित दनियावां प्रखंड के शिवचक गांव में लड़की से छेड़खानी करने पर, पंचायत द्वार आरोपी युवक से थूक चटवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में एक विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोग युवक को चप्पल से पीट रहे हैं.और पीटने के बाद चप्पल पर थूक फेंक कर युवक से चटवा रहे हैं.

 

 

घटना शिवचक गांव का है जहाँ,एक महीने पहले बब्बर कुमार युवक ने गाँव के ही एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी. इसकी जानकारी लड़की ने अपने घरवालों को दे दी, जिसके बाद सभी उसे खोजना शुरू कर दिया. मामले को बढ़ता देख बब्बर कुमार गाँव छोड़ कर भाग गया.  वहीँ  मामला शांत होने के बाद कुछ दिनों पहले वह वापस गाँव लौट आया. इसकी खबर जैसे ही गांववालों को लगी उन लोगों ने लड़के को धर दबोचा. लेकिन आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाय गाँव वालों ने उसे पंचायत को सौंप दिया. पंचायत ने उसे सबके सामने पांच चप्पल मारने का फरमान सुनाया, जिसके बाद गांव के ही एक युवक ने सबसे सामने आरोपित को ताबड़तोड़ पांच चप्पल मारा. इतना ही नहीं सी  इसके बाद चप्पल पर आरोपित युवक से थूकने को कहा गया और  फिर उस से थूक चटवाया गया. इस पूरी अमानवीय घटना के बाद युवक को  हिदायत दी गयी कि, “गांव में अगर इस तरह की हरकत करते हुए पकड़ा गया या शिकायत मिली तो इससे भी गंभीर सजा मिलेगी”. वहीँ इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है. पुलिस का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. बेहरहाल पुलिस चाहे कुछ भी कहे, इस तरह कानून अपने हाथ में लेना किसी भी तरह से सही नहीं है. पुलिस प्रशासन को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाई करनी चाहिए.

Share This Article