सिटी पोस्ट लाइव : कुशीनगर में स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर से 13 बच्चों की मौत पर रेलवे ने ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय स्कूल बस ड्राइवर ट्रेन ने कान में ईयरफ़ोन लगा रखा था, जिस कारण वो ट्रेन की आवाज़ सुन नहीं पाया और ये भीषण हादसा हो गयी. इस हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. हादसे से बेहद दुखी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुँच घयलों का हालचाल लिया और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है. घटनास्थल पर पहुंचे योगी ने भी कहा है कि ड्राइवर की ये लापरवाही गंभीर है कि उसने कान में ईयरफ़ोन लगा रखा था. उन्होंने इस हादसे की जांच गोरखपुर कमीशनर को और कहा है कि जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपी जाये. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन के ड्राइवर ने रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद एक व्यक्ति की ट्रेन आने संबंधी चेतावनी को भी अनसुना कर दिया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
Comments are closed.