सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.हर रोज दिन दहाड़े लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से शूट आउट की खबर आ रही है.अपराधियों ने डबल मर्डर (Double Murder) की घटना को अंजाम दे दिया है. गुरुवार को अपराधियों ने मछली मारने के विवाद में पैक्स अध्यक्ष (PACS Chairman) और उनके भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या की ये घटना साहिबगंज इलाके के गौंडा पंचायत के बैरिया की है. मछली मारने के विवाद में गुरुवार को गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में पैक्स अध्यक्ष राजेश साहनी उर्फ भोला और उनके भाई मुकेश सहनी की हत्या की गई है.इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भतीजे ने बताया कि रामा सिंह के बेटे मनीष सिंह ने मछली मारने को लेकर ही चाचा की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक राजेश सहनी साहेबगंज के गौरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे. उनके साथ-साथ उनके भाई मुकेश सहनी की भी हत्या की गई है. घटना के विषय में विस्तृत जानकारी की फिलहाल प्रतीक्षा की जा रही है..