माओवादी के कट्टर उग्रवादी सुरेश मरांडी को किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : उग्रवाद प्रभावित बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के हरदिया जंगल से पुलिस ने आज तड़के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कट्टर उग्रवादी सुरेश मरांडी को गिरफ्तार कर लिया। बेलहर के पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त प्रतिबंधित संगठन के कट्टर उग्रवादी हरदिया जंगल में छिपे हुये है। इसी आधार पर स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त रूप से हरदिया जंगल में छापेमारी की। इस दौरान माओवादी सुरेश मरांडी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य मौके का लाभ उठाकर घने जंगलों में फरार हो गये। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी की निशानदेही पर जमीन में दबाकर रखा गया एक राइफल ,112 कारतूस , हैंड ग्रेनेड , बंदूक और वर्दी बरामद किया गया है। माओवादी सुरेश की पुलिस को कई उग्रवादी घटनाओं में लंबे समय से तलाश थी। फरार माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस जिले की सीमा को सील कर छापेमारी कर रही है।

Share This Article