City Post Live
NEWS 24x7

पूर्णिया : 35 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी, बैंक की लापरवाही आई सामने

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया जिले के मधुबनी ओपी इलाके के महिला कॉलेज के पास यूको बैंक में भीषण चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार की रात चोरों ने 35 लॉकर काटकर जेवरात व नकदी उड़ा ले गए. हैरान करने वाली बात ये है कि बीच शहर में हुई चोरी की इस बड़ी घटना से बैंक कर्मी अंजान थे. इतनी बड़ी लापरवाही पर बैंक कर्मियों पर भी सवाल उठने लगे हैं. घटना की जानकारी रविवार को लगी जब एक बैंक कर्मी पुराने काम को निपटाने गार्ड को लेकर बैंक पहुंचे. इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी राजकुमार एवं आसपास के कई थानाध्यक्षों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।. जहां  से गैस कटर, ऑक्सीजन गैस के तीन सिलिंडर, एक एलपीजी सिलिंडर, कई रिंच एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए. इसके बाद घटनास्थल को सील कर एफएसएल टीम को सूचना दी गई. चोरों ने बैंक की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर बैंक में प्रवेश किया था। अपराधियों ने सायरन और सीसीटीवी के तार काट दिए. इसके बाद सेफरूम के लोहे के दरवाजे का रॉड काटकर बैंक के लॉकर और कैशरूम तक इन्होंने पहुंच बनाई. इसके बाद अंदर बने 75 में 35 लॉकरों को कॉटकर चोरों ने सारा सामान ले लिया.बैंक मैनेजर ने कहा कि बैंक में दिन में गार्ड रहता था लेकिन रात में कोई गार्ड नहीं रहता था. उन्होंने कहा कि चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क लेकर चले गए हैं और अलार्म सिस्टम का तार भी काट दिया. कैश और गोल्ड लोन का लॉकर सुरक्षित है. जो ग्राहकों के लॉकर थे उसमें चोरी हुई है. मैनेजर ने कहा कि बैंक में नाइट गार्ड रखने का नियम नहीं है. मैनेजर ने कहा कि महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण 28 अप्रैल को बैंक बंद था और रविवार को भी बैंक बंद रहा. जिस कारण चोर इस घटना को अंजाम दे पाए.एसडीपीओ ने कहा कि घटना में बैंक की लापरवाही साफ दिख रही है. उन्होंने कहा कि जब बैंक में इतने लॉकर हैं तो फिर रात्रि गार्ड की व्यवस्था क्यों नहीं थी. उन्होंने कहा कि बैंक को कई बार गार्ड रखने के लिये कहा गया लेकिन बिना गार्ड के ही लॉकर की सुविधा चलाई जा रही थी. जानकारी अनुसार अबतक चोरी की रकम का सही आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन बैक कर्मियों के अनुसार लगभग दस करोड़ की चोरी हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.