सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला जहां दबंगों ने घर पर चढ़कर एक युवक कि जमकर पिटाई कर दिया। इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर गांव की है। गाल व्यक्ति की पहचान ना रायपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अपने घर पर बैठा हुआ था तभी गांव के ही दबंग व्यक्ति मेरे घर पर चढ़ गया और बिन कहे सुने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल परिजनों ने उस जगह से उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए बछवारा पीएचसी लाया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद बछवारा थाने के पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।