बेगूसराय में अपराधियों ने स्वर्ण  व्यवसाय को गोली मारी.

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में एक बार फिर नकाबपोश अपराधियों ने स्वर्ण  व्यवसाय से लूटपाट कर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चलकी गांव के समीप की है।

 

घायल व्यक्ति की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर वार्ड 06 के रहने वाले मो गफ्फूर के पुत्र मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पांच नकाबपोश अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया.

 

अपाची  गाड़ी लूट कर चलते बने।

जब घायल व्यक्ति छौराही प्रखंड से अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी अपराधियों ने लाखों रुपए के मूल के बने जेवरात नगदी और  अपाची  गाड़ी लूट कर चलते बने। घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां नाजुक स्थिति बना हुआ है। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Share This Article