सिटीपोस्टलाईव :अब वीआइपी लोगों का फेसबुक अकाउंट भी सेफ नहीं रहा .बिहार प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय का फर्जी फेसबुक खोलकर अश्लील संदेश भेजे जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.जब उनका फर्जी फेसबुक पेज वायरल हो गया तब तब उन्होंने सबसे पहले इसकी पड़ताल की .अपने नाम से चलाये जा रहे इस फेसबुक अकाउंट से जिस तरह की अश्लील चैटिंग की जा रही थी,देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरत इस बात की शिकायत पटना के एसएसपी मनु महाराज से की .
मनु महाराज ने इस मामले की तुरत जांच कर कारवाई सुनिश्चित करने का आदेश पटना पुलिस की साइबर क्राइम सेल को दे दिया है. मनु महाराज ने कहा कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि किसने फर्जी फेसबुक अकाउंट खोला ?बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से फेसबुक पेज खोलने के पीछे उसका मकसद क्या था .नित्यानंद राय का मानना है कि इसके पीछे राजनीतिक शाजिश हो सकती है ,उन्हें बदनाम करने की .लेकिन कोई दूसरा इस मामले को उठाकर उनके ऊपर कीचड़ उछलता ,उसके पहले उनके संज्ञान में ही यह मामला आ गया .