बक्सर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई स्कार्पियो, एक की मौत 7 गंभीर

City Post Live - Desk

बक्सर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई स्कार्पियो, एक की मौत 7 गंभीर

सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घटना डुमरांव इलाके के टेढ़की पुल के पास की है. जहां अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई.  इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी अस्पताल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सीता राम राय को मृत घोषित कर दिया.

घायलों में दीपक राय जिनकी उम्र 30 वर्ष है और वह बक्सर नगर के सुमेश्वर स्थान के रहने वाले हैं. वहीं अंश पांडे 12 वर्ष भी इस घटना में घायल हो गए. इसके अलावा शिवा कुमारी, प्रदीप पाठक, गोल्डन राय भी इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी गया से स्कार्पियो में सवार होकर बक्सर लौट रहे थे.

घटना के बाद सभी को डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालात को चिंताजनक देखते हुए उन्हें तुरंत वहां से बक्सर रेफर किया गया. हालांकि बक्सर के एक निजी नर्सिंग होम में भी डॉक्टरों ने सबकी हालत की गंभीरता को देखते हुए बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. इस हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया. घटना के कारण डुमराव और बक्सर दोनों अस्पतालों में काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि अब सभी घायलों की स्थिति बेहतर है.

ये भी पढ़े- नीतीश कुमार की जीत, बीजेपी की हार है

Share This Article