सिटी पोस्ट लाइव : अक्सर आपने देखा होगा कि मां-बाप अपने नाबालिग बच्चों को सड़कों पर धड़ल्ले से गाड़ी दौड़ाने की खुली छूट दे देते हैं. इससे वह बच्चों की जान को तो जोखिम में डालते ही हैं बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाते हैं. अब इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए हैदराबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है, जिसके तहत ऐसे बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मार्च-अप्रैल महीने में हैदराबाद में 26 ऐसे पैरंट्स को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे सड़क पर ड्राइविंग करते हुए पाए गए। ‘मार्च महीने में कोर्ट द्वारा 20 पैरंट्स को जेल भेजा गया था।’ हैदराबाद पुलिस इन दिनों पैरंट्स और बच्चों के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित कराने से लेकर एफआईआर दर्ज करा रही है ताकि ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता बनी रहे।
Comments are closed.