सिटी पोस्ट लाइव : वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में बतौर पहली महिला जज के रूप में शपथ ले ली है. इंदु मल्होत्रा को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति में इंदु मल्होत्रा समेत उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश केएम जोसेफ का नाम भी शामिल था. लेकिन सरकार ने इंदु मल्होत्रा के नाम पर मंजूरी दी जबकि केएम जोसेफ के नाम को फिर से विचार करने के लिए कोलेजियम के पास वापिस भेज दिया था. जिसके बाद गुरुवार को ही चीफ चस्टिस दीपक मिश्रा ने इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किए जाने के फैसले पर अपनी असहमती जताई थी. बताते चलें की इंदु मल्होत्रा पहली महिला वकील है जो सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप नियुक्त की गई हैं.
Comments are closed.