परीक्षार्थी सावधान! परीक्षा केंद्र पर कपड़े पहनना मना है, कच्छे-बनियान पहनकर देना होगा परीक्षा

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव : अभी मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के सर्ट –कमीज की बाहें काटने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि वैशाली जिले से छात्रों के परीक्षा केंद्र पर कपडे उतरवाए जाने का मामला सामने आ गया है.यह विडियो वायरल हो गया है.छात्रों के कपड़े उतरवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है.सूत्रों के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों  और मजिस्ट्रेट के आदेश पर छात्रों के कपडे उतरवाए गए. कपडे उतरवाकर केवल चेकिंग ही नहीं हुआ बल्कि बनियान और खाली पैर परीक्षा सेंटर के अंदर छात्रों को भेजा गया. गौरतलब है कि यह वायरल विडियो जीए इंटर स्कूल का है जहाँ रविवार को पोलटेक्निक परीक्षा हो रहा था.इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी ऐसा मामला सामने आया था. दरअसल खबरा स्थित एक स्कूल केन्द्र पर परीक्षा देने आई लड़कियों के साथ दुर्व्यहार किया गया था. परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के कुर्ते और टी-शर्ट के बाजू काट दिए गए थे. मीडिया में खबर आने के बाद डीएम ने तत्काल एडीएम आपदा और जिला शिक्षा पदाधिकारी को टीम बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए थे. मुजफ्फरपुर में खबरा स्थित एक स्कूल केन्द्र पर परीक्षा देने आई लड़कियों के साथ दुर्व्यहार किये जाने और नक़ल रोकने के नाम पर उनके कुर्ते और टी-शर्ट के बाजू काट दिए जाने के मामले ने जब तूल पकड़ा तो प्रशासन की नींद टूटी .गौरतलब है कि बिहार के मुज़्फ़्फ़रपुर में शनिवार को पारा मेडिकल कोर्स  की प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर नक़ल रोकने के नाम पर  कुछ लड़कियों के कुर्तों की बाजू कोहनी के पास से कैंची से काट दी गई थी.जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है.जाँच रिपोर्ट आने के बाद  डीएम द्वारा केन्द्राधीक्षक विनय कुमार को दोषी पाते हुए उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. भविष्य में विनय कुमार किसी भी प्रकार की परीक्षा कार्य में भाग नही ले सकेंगे. साथ ही विद्यालय को भी परीक्षा कार्य के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.एक अधिकारी के अनुसार  इस केन्द्र पर कभी भी कोई परीक्षा आगे से नही ली जाएगी. साथ हीं स्कूल की अन्य गतिविधियों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.

 

Share This Article