City Post Live
NEWS 24x7

पटना शाहपुर में दिनदहाड़े शूट-आउट ,ईलाके में दहशत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: वीरजीत का तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी.अभी तो ठीक से उसने दुल्हन का मुंह भी नहीं देखा था .लेकिन रविवार की सुबह शाहपुर थानाक्षेत्र के खगौल शिवाला मुख्य मार्ग पर सरारी पावर ग्रिड के समीप उसकी  (22 वर्ष)  गोली मारकर हत्या कर दी गई . बदमाशों ने एक-एक कर दो गोली कनपट्टी में मारी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद नौबतपुर की ओर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेंज दिया है और अपराधियो के गिरफ्तारी को लेकर छानबीन में जुट गयी है.एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद कहा कि हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बताई जा रही है.

नौबतपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर दरियापुर निवासी वीरजीत चौहान नेउरा में परिवार के साथ रहता था. रविवार की सुबह हर रोज की तरह सुबह जूस बेचने की मशीन के साथ खगौल की ओर जा रहा था. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने खगौल शिवाला मार्ग पर खगौल ग्रिड के पास सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज पर लोग जुटे इससे पहले ही बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले.घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस के अनुसार, फरीदपुर दरियापुर में दो पक्षों में भूमि को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. एक पक्ष का पैरवीकार वीरजीत था. वर्ष 2012 में वीरजीत के पिता राम उद्देश्य चौहान की भी हत्या बदमाशों ने कर दी थी. अक्टू्बर 2017 में गाव के कमल नोनिया की हत्या कर दी गई थी.पुलिस की मानें तो उसी रंजीश का लेकर हत्या का अंजाम दिया गया. वीरजीत की हत्या मामले में कमल नोनिया का भाई केडी नोनिया का नाम सामने आया है. पुलिस ने नौबतपुर में कई जगहों पर छापेमारी की.थानाध्यक्ष विकासचंद्र ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजीश है. अपराधियों ने दाहिने ओर कनपट्टी में दो गोली मारी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.