सिटी पोस्ट लाइव – बिहार में सुशासन की सरकार है फिर भी अपराध अपने चरम सिमा पर है हर रोज हज़ारो नया अपराध देखने को मिल रहा है कभी किसी नाबालिग के साथ रेप होता हो कभी किसी महिला का शव सड़क किनारे मिलता है। पटना के दानापुर स्थित अकिलपुर थाना के पुरानी पानापुर के नजदीक गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया। युवती की गला दबाकर हत्या के बाद शव को गांव के उत्तर सड़क किनारे फेंक दिया गया। शव मिलने की सूचना के बाद गांव के लोग वहां जमा हो गए और शव को पहचानने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अकिलपुर थाना की पुलिस ने शव को थाना लाकर पहचान के लिए रखा है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पानापुर गांव के उत्तर सड़क किनारे ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा। लोगों ने इसकी सूचना अकिलपुर थाने को दी। युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास है।
वह पिंक कलर की टीशर्ट और जींस पहन रखा है। अकिलपुर थाना के दारोगा बिरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की गला में रस्सी बांधकर हत्या के बाद वहां से लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान के लिए ग्रामीणों को सूचना दी गई है।