पटना के खगौल में आर्मी स्कूल की शिक्षिका ने की आत्महत्या .

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE –  पटना के खगौल में बुधवार की देर रात दानापुर आर्मी स्कूल की शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  लोगों ने इसकी सूचना खगोल थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दानापुर के आर्मी स्कूल की शिक्षिका शालिनी तिवारी (32 वर्ष )के रूप में की गई है।

 

टेक्नीशियन का काम करता है

मिली जानकारी के अनुसार खगोल थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 5 में बुधवार की देर रात शालिनी तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आसपास के लोगों ने बताया कि शालिनी का पति राहुल कुमार एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करता है। शालिनी का भाई शिवम ने बताया कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा बराबर एक लग्जरी कार की मांग की जा रही थी।

 

प्रताड़ित किया करते थे

शिवम ने बताया कि उसकी बहन पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती थी। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले अपनी बहन की शादी बड़े ही धूम धाम से राहुल कुमार से किया था। ससुराल वाले हमेशा मेरी बहन को पैसे को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। कुछ दिनों से एक लग्जरी कार का डिमांड कर रहे थे। शिवम अपनी बहन के पति राहुल कुमार, ससुर बिमल कुमार त्रिपाठी, सास ममता देवी, देवर रोहित कुमार त्रिपाठी, ननद खुसबू त्रिपाठी पर आरोप लगाते खगोल थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

Share This Article