नक्सली हमले में शहीद हुए बेगूसराय के राजेश कुमार, परिजनों के घर में पसरा मातम
सिटी पोस्ट लाइव : देश की रक्षा करते हुये एक और सपूत ने अपने प्राण न्योछावर कर दियें. बेगूसराय एफसीआई ओपी अंतर्गत बीहट सुन्दरवन वार्ड 17 निवासी राजेश कुमार, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के दौरान शहीद हो गए. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों की टीम गश्त लगा रही थी तभी नक्सलियों के द्वारा जंगल में बिछाए बारूदी सुरंग ने जवानों की गाड़ी को उड़ा दी. जिसमें बीहट के लाल राजेश कुमार शहीद हो गए.मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. माता-पिता पत्नी व नन्हे बच्चों के अलावे आस पास के लोगों के आंखों में आंसू भर आए. घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. शहीद के पिता नवल किशोर सिंह ने बताया विगत 2010 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में नौकरी ज्वांइन की थी. शहीद के दो पुत्र व एक पुत्री है. शहीद के पिता नवल किशोर सिंह ने बताया कि विगत शुक्रवार को घर से वापस ड्यूटी पर गया था. रविवार को ड्यूटी ज्वांइन करने के बाद गश्ती पर गया और हमला हो गया. नक्सली हमले में शहीद हुए बेगूसराय के राजेश कुमार.बीहट कांग्रेस अध्यक्ष पवन कुमार ने शहीद के घर पहुँच उनके परिजनों को दुख की घड़ी में सान्तवना दी. शहीद के पिता नवल किशोर सिंह ने ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सही तरीके से कार्रवाई कर उनका खात्मा किया जाए, ताकि फिर कोई पिता अपना बेटा और एक बेटा अपने पिता को न खोए. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि मेरे परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि शहीद राजेश के बच्चों को सही परवरिश मिल सके. वही छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के हेड क्लर्क अमित मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में रविवार की 11 बजकर 30 मिनट पर बारूदी सुरंग के फटने से गाड़ी उड़ गई, जिससे राजेश कुमार शहीद हो गए. भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने कहा कि शहीद के परिजनों को उचित मुआवजा दी जाए. साथ ही केंद्र सरकार नक्सली हमले को जोरदार जवाब दे. वहीं नप बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने कहा कि बीहट शहादतों की धरती रही है. बीहट के लाल शहीद राजेश कुमार को नमन करते हुए कहा कि आज बीहट ने एक बार फिर इतिहास लिखा है.
सुमित कुमार बेगूसराय