सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एनआइए की टीम लगातर सक्रीय है. टीम ने शुक्रवार की सुबह नक्सली राजेश गुप्ता के पैतृक गांव के घर में छापेमारी की. एनआइए की टीम के हाथ नक्सली तो नहीं आया लेकिन कई कागजात व दस्तावेज हाथ लगे हैं. इससे पहले NIA की टीम ने नक्सली नेता विजय आर्या के घर छापा मरकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.सूत्रों के अनुसार नक्सली राजेश गुप्ता गंगा-सोन-विंध्याचल कमेटी का वह सक्रिय सदस्य है .वह औरंगाबाद, रोहतास तथा कैमूर क्षेत्र में नक्सली गतिविधि बढ़ाने में लगा था.
सासाराम. रोहतास जिला में फिर से नक्सली गतिविधियों को तेज करने की मुहिम में लगे राजेश गुप्ता रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव में नक्सली राजेश गुप्ता के पैतृक आवास पर एनआईए की छापामारी हुई है. शुक्रवार की सुबह से ही एनआईए की टीम समहुता गांव पहुंच गई तथा पूरे घर को खंगाला. यहां तक कि घर के अंदर जमीन में खोदकर भी छानबीन की. लगभग दो घंटे चले इस रेड में एनआइए की टीम को क्या मिला है यह पता नहीं चल सका है.
गौरतलब है कि राजेश गुप्ता गया के चर्चित कुख्यात हार्डकोर नक्सली विजय आर्या का बेहद करीबी माना जाता है. 28 जुलाई 2022 को रोहतास पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से इसे अमझोर इलाके से गिरफ्तार किया था. चूंकि विजय आर्य से जुड़े मामले की जांच पहले से एनआइए की टीम कर रही है ऐसे में राजेश गुप्ता के गांव में भी एनआइए की टीम छापेमारी की है. गंगा-सोन-विंध्याचल कमेटी का वह सक्रिय सदस्य है. पिछले कुछ महीनों से औरंगाबाद, रोहतास तथा कैमूर के इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में चल रहे ईंट भट्ठा तथा विभिन्न सरकारी योजना में ठेकेदारों से लेवी की वसूली की भी चर्चा थी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई है.