City Post Live
NEWS 24x7

इस तरह से पुलिस के छक्के छुड़ा रहे शराब माफिया 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : शराब माफिया पुलिसिया कार्रवाई से बिलकुल बे-परवाह हैं. पुलिस लगातार छापे मार रही है. शराब की खेप पकड़ रही है लेकिन शराब का कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तो शराब माफिया पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हैं और उन्होंने पुलिस को पलट कर जबाब देना भी शुरू कर दिया है. शराब माफियाओं के ठिकानों पर अब जहाँ भी पुलिस छापा मरने जा रही है, वहां उसकी आँख में मिर्च का पाउडर फेंके जा रहे हैं. इस काम में माफिया महिलाओं का भी खूब सहारा ले रहे हैं. पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में शराब भट्ठी पर रविवार को छापेमारी करने पहुंची पुलिसवालों की आँखों में महिलाओं ने मिर्च पाउडर फेंक दिया. खबर के अनुसार  पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में बिरजू पासवान को जैसे ही गिरफ्तार किया गावं के लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. गावं की महिलाओं ने शराब माफिया को पुलिस गिरफ्त से मुक्त कराने के लिए पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में चार जवान जख्मी हो गए.

हत्या डकैती एवं लूटकांड का आरोपी बिहटा निवासी बिरजू पासवान शराब का धंधा करता था. पूर्व में भी कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी, लेकिन वह हरबार फरार हो गया. रविवार को शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उसके लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस ने 126 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार  बिरजू पासवान को जेल भेंज तो दिया है. लेकिन जिस तरह के विरोध का सामना उसे शराब के कारोबार को रोकने के लिए करना पड़  रहा है, चिंता का विषय बना हुआ है. पुलिस ने इस हमले में शामिल बिरजू पासवान की  पत्नी समेत सात लोगों को नामजद और  15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.