सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल में शनिवार को एनएच-57 फोरलेन पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। मौके पर ही एकडारा निवासी किसान राज नारायण यादव की मौत हो गई। जबकि फोरलेन पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर किसानों ने NH-57 को जाम कर दिया और शव को फोरलेन पर ही रख कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक किसान के परिजन को उचित मुआवजा और फोरलेन पर झाझा गांव के समीप फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे थे।घटना सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित झाझा गांव के समीप की है। फोरलेन जाम कर हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि झाझा गांव के समीप एनएचआई द्वारा कट तो बना दी गई है, लेकिन कोई संकेत अथवा बोर्ड नही लगाया गया है, इसकारण यहां नियमित दर्दनाक हादसा होती रहती है।वहीं, किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने घटना स्थल पर ससमय पहुंच कर काफी देर तक लोगों को समझाया। इसके बाद लोग शांत हुए और शव को एनएचआई की एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। बता दें कि तकरीबन दो घंटे बाद किसी तरह एनएच-57 पर पुनः यातायात सेवा बहाल हो सका। जाम के दौरान तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी तक फोरलेन पर छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही।